बंगाल में चुनावी घमासान है और हुगली नदी बंगाल की पहचान है. ये बंगाल की सांस्कृतिक विरासत है. बांग्ला और हिन्दी में हुगली नदी पर ना जाने कितने लोकप्रिय गीत लिखे गए. तो इस शो में करिए ट्राम से कोलकाता की सैर और फेरी की सवारी, इन सवालों के साथ कि बंगाल के चुनावी मझधार में किसकी होगी नैया पार. देखें ये खास शो.