चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत की जीत के बाद मोहम्मद शमी पर रोजा न रखने का आरोप लगा है. कुछ धर्मगुरुओं ने शमी को गुनहगार बताया है. शमी के परिवार और क्रिकेट विशेषज्ञों ने कहा है कि मैच के दिन रोजा रखना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि शमी अन्य दिनों में रोजा रखते हैं और मिस हुए रोजे बाद में पूरे करते हैं. देखें लंच ब्रेक.