देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को किसने दी धमकी? वो कौन है जो मुंबई पुलिस को ओपन चैलेंज कर रहा है? कल मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है. कार से जिलेटिन की 20 छड़ें और धमकी की चिट्ठी मिली है. चिट्ठी में कहा गया है कि ये सिर्फ ट्रेलर है. एंटीलिया के बाहर जिस वक्त ये सब हुआ किसी को कोई शक नहीं हुआ. हड़कंप कल देर दोपहर मचा जब मुंबई पुलिस को किसी ने सूचना दी कि दक्षिण मुंबई के पॉश पेडर रोड स्थित मुकेश अंबानी के विशालकाय घर एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध कार खड़ी है. पुलिस को शक है कि हो सकता है कि कॉल करने वाला शख्स साजिश में शामिल आरोपी ही हो. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.