भारी बारिश के बाद आधी मुंबई बहती नजर आ रही है. दादर, अंधेरी वेस्ट, किंग सर्किल, सायन, कुर्ला, भांडुप विले पार्ले, हिंदमाता, कोई ऐसा हिस्सा नहीं बचा जहां बारिश ने हालात नहीं बिगाड़े. मुंबई में सिर्फ 6 घंटों में कई जगह 300 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई. उसके बाद मायानगरी बेहाल हो गई. देखें 'लंच ब्रेक'.