श्रुति मोदी से पूछताछ करने वाली NCB की टीम मे एक सदस्य को कोरोना हो गया है. फिलहाल सुशांत की बिजनेस मैनेजर को पूछताछ के बीच ही NCB ने वापस भेज दिया है. आज NCB ने सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. रिया की ड्रग चैट में श्रुति मोदी और जया साहा का नाम है. देखें वीडियो.