आज सदन के अंदर और बाहर जॉर्ज सोरोस-अडानी पर विपक्ष बनाम सरकार में पुरानी कहानी दिखी. सदन के अंदर शोर के चलते सदन मंगलवार तक स्थगित कर दिया गया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस नियम को नहीं मानती तो जेपी नड्डा ने सोरोस पर कांग्रेस को घेरा. देखें 'लंच ब्रेक'.