कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में वायनाड से सांसद राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है. जिसे लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली में ट्विटर मुख्यालय के बाहर प्रदर्शऩ किया. कार्यकर्ता राहुल गांधी का ट्वीटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने से नाराज थे. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार के खिलाफ ट्विटर ने घुटने टेक दिए हैं. कांग्रेस ट्विटर से सवाल पूछ रही है की- आखिर किसके दवाब में राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
The Twitter account of former Congress Presidenू Rahul Gandhi has been temporarily suspended. Regarding which Youth Congress workers demonstrated outside Twitter Headquarters in Delhi today. Activists were angry with Rahul Gandhi's Twitter account being blocked. Watch video.