जोधपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जोधपुर में कल रात से तनाव का माहौल है. ईद की नमाज के पहले झंडे को लेकर विवाद हुआ और दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. सुबह ईद की नमाज के बाद पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया. पुलिस उपद्रवियों की पहचान में जुटी है. फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. ईद की नमाज के बाद संभल में दो गुटों में ऐसी झडप हुई कि गोलियां चल गई. फायरिंग और लाठीचार्ज में 3 लोग जख्मी हो गए. जमीन के पुराने विवाद पर आज दो गुट आमने सामने आ गए.
There is an atmosphere of tension in Jodhpur since last night. There was a dispute over the flag before the Eid prayers and stone pelting took place between the two groups. Police have detained three people in connection with Jodhpur violence. 3 people were injured in firing and lathi charge.