बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आज निचली अदालत से झटका लगा है. रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. ड्रग्स मामले में रिया को राहत मिलती नजर आ रही है. रिया को अब 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा. शोविक, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार, दीपेश और सावंत का भी याचिका खारिज हो गई है. रिया के वकील अब हाईकोर्ट का रुख करेंगे. लेकिन अब 2 दिन कम से कम रिया को जेल में बिताने होंगे क्योंकि कल और परसो सप्ताहांत है. देखें वीडियो.