कश्मीर पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को झाड़ पिलाई. सॉलिसिटर जनरल के जवाब से असंतुष्ठ जस्टिस रम्मना ने कहा कि - हर आरोपों का जवाब देना होगा. इसके बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आंकड़े पेश किए. उन्होंने कहा कि - कश्मीर में अब हालात बेहतर हैं. 202 थाना क्षेत्रों से धारा-144 हटा ली गई. उन्होंने कहा कि - कश्मीर में ज्यादातर स्कूल खुले हैं और 98 फीसदी छात्र इम्तेहान दे रहे हैं. सॉलिसिटर जनरल ने ये भी कहा कि 2019 में 365 आतंकी मारे गए.