पंजाब पुलिस ने आज सुबह दिल्ली में भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. इस पर जमकर सियासत हो रही है. आप आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने हैं. भाजपा इसे बदले की राजनीती बता रही है तो वहीं आप इसे कानून का काम बता रही है. इससे मुद्दे पर बीजेपी और आप के नेताओं ने अलग-अलग प्रेस कांफ्रेंस भी की. दिल्ली में पंजाब पुलिस पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है. एक वीडियो भी सामने आया है जो तब का है जब बग्गा को लेने पुलिस पहुंची थी. नेहा बाथम के साथ देखें लंच ब्रेक.
The Punjab Police arrested BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga this morning over his previous remark on CM Kejriwal. There is a lot of politics going over this. BJP is calling it revenge politics, while AAP is calling it law. A case of kidnapping has been registered against Punjab Police in Delhi. Watch lunch break.