कोरोना वायरस से देशभर में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 2,000 से ज्यादा लोग इससे देश में संक्रमित हो चुके हैं तो 50 लोग से ज्यादा इसके चपेट में आकर जान गंवा दी है. देश का मनोबल बढ़ाने के लिए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कोरोना काफी हद तक काबू में है लेकिन लोगों को सुरक्षति रहने की भी जरूरत है. आज तक से खास बातचीत के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि दुनिया के बाकी मुल्कों से हालत भारत में बेहतर हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों के बढ़ोतरी का कारण एक घटना है. किसी भी हालत से निपटने के लिए 40, 000 वेंटीलेटर अस्पतालों में है.