उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए हादसे पर आज राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 24 घंटे हम राज्य की स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं. फिलहाल, राज्य में 8 टीमें रेस्क्यू में लगी हुई है. जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमों को भी वहां भेजा जाएगा. शाह ने बताया कि 13 गांवों के साथ संपर्क टूट चुका है. फिलहाल, तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, टनल के अंदर से मलबा हटाया जा रहा है. हालांकि, टनल के अंदर दो ऐसी जगह हैं जहां पर मलबा लगातार आ रहा है. देखें ये वीडियो.
Home Minister Amit Shah on Tuesday informed Rajya Sabha about the uttarakhand ongoing rescue operation. Shah said that government is monitoring the situation. At present, 8 teams are engaged in rescue operation. He further said that contact with 13 villages lost. Watch video.