फरवरी जा रही है, उत्तर भारत से ठंड की भी विदाई हो रही है. लेकिन जाने से पहले मौसम ने फिर करवट ली और पहाड़ों को बर्फ से भर दिया. हर तरफ बर्फ की चादर बिछ गई. बर्फबारी ने कश्मीर को और भी सजा दिया. श्रीनगर-बारामूला से लेकर करगिल तक बर्फ ही बर्फ है. देखें लंच ब्रेक.