किसी में कमी निकालना या किसी को बुराइयों के लिए कोसना, ये आसान भी है और आज के दौर की पहचान भी है. अगर किसी की कमियों और बुराइयों से नफरत करने के बजाय उसे दूर कर दिया जाए तो ये समाय अच्छाइयों और अच्छे लोगों से भर जाएगा. किसी की बुराई के लिए उससे नफरत न करें बल्कि ये कोशिश करें कि उसकी बुराइयां दूर हो जाएं.