कई बार बहुमूल्य चीज पास होने पर भी इंसान उसे देख नहीं पाता, वो दूसरी चीजों में खुशी की तलाश करता है और इधर उधर भटकने में समय गंवा देता है. जबकि इंसान अपने जीवन में यदि चतुराई से काम लेता है तो उसे सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता. अपनी विवेकता का इस्तेमाल कर बड़ी से बड़ी कठिनाई से पार पाया जा सकता है. देखें- 'मैं भाग्य हूं' का ये पूरा वीडियो.