संसार में कई तरह के इंसान होते हैं, हर किसी का अलग रंग, रूप और खूबियां होती हैं. किसी में खूबी होती है तो किसी में खामी, कोई गुस्सैल होता है तो कोई शांत स्वभाव का. गुस्सैल इंसान कई बार गुस्से में अपना आपा खो देता है और अपना नुकसान कर बैठता है. गुस्से के कारण इंसान अपना नुकसान कर बैठता है. देखें- 'मैं भाग्य हूं' का ये पूरा वीडियो.