संसार में कई तरह के लोग होते हैं. सबका अलग रूप, रंग और स्वभाव होता है. किसी में खूबी होती है तो किसी में खामी, कोई गुस्सैल होता है तो कोई शांत स्वभाव का. गुस्सैल इंसान गुस्से में आकर अपना आपा खो देता है और अपना नुकसान कर लेता है. गुस्से और क्रोध के कारण मनुष्य को असफलता मिलती है वहीं शांत स्वभाव का इंसान काम को परख कर करता है. जानें कैसे बनाया जा सकता है जीवन को सफल. देखें- 'मैं भाग्य हूं' का ये पूरा वीडियो.