मैं भाग्य हूं.. मैं रोज इस वक्त आपसे मिलने आता हूं.. और कर्म करने की सलाह देता हू.. नैतिकता का पाठ बताता हूं. तो भला आज कैसे नहीं आता और आज मैं आपसे कहने आया हूं कि इंसान अगर कर्म करे वो भी बिना लालच के तो उसका नतीजा हमेशा अच्छा होता है और जिस चीज के लिए वो लालच करता है उससे भी ज्यादा उसे मिल जाता है. आप मेरी बात को अच्छे से शायद नहीं समझ पाए हैं. आज मैं वहीं बात आपको समझाऊंगा. मैं आपको सुनाऊंगा एक भिखारी की कहानी जिसे लालच नहीं करने का कितना बड़ा इनाम मिला.
Our show Main Bhagya Hoon brings to you positive stories about life. It helps you in becoming a better person. Today we discuss about greed and results of our deeds. Also, know what stars have in store for you.