मन में अगर साहस और हिम्मत हो... तो इंसान चट्टानों से भी रास्ता निकाल लेता है. हिम्मत के बल पर बड़ी-बड़ी मुश्किलों को दूर कर देता है और ऊंचाईयों को छूता है. मैं भाग्य आज आपको ऐसे ही सहासी व्यक्ति की कहानी सुनाऊंगा. जिन्होंने मुसिबातों को मात देकर सफलता की नई सीढ़ी चढ़ी और इतिहास रच दिया.