मैं भाग्य हूं... आपकी तकदीर... जो कुछ भी आपके जीवन में होता है वो मुझमें ही निहित है. किंतु इसका अर्थ ये नहीं जो मैं चाहूं आपके साथ वही होगा.... होगा तो वही जो आप चाहेंगे क्योंकि मैं तो सिर्फ एक कारक हूं. मैं तो ईश्वर की तरफ से आपको चालाने वाला एक नियामक भर हूं. आपका जीवन तो आप ही तय करत हैं. जैसा आप उसे बनाने का प्रयास करेंगे. वैसा ही आपका जीवन हो जाएगा. पर इस जीवन में हमेशा ये याद रखिए आपकी उपलब्धियां, संसाधन सिर्फ आपके लिए ही नहीं है. माना की ये आपकी मेहनत की कमाई है पर आप इसे ईश्वर का दिया ही मानिए.
In this episode of Main Bhagya Hoon, we will tell you the importance of Karma. Your Karma decides your life. So, it is very important to perform good Karma in life. Also, we will tell you your daily horoscope. Watch the video.