आपका जीवन तो आप ही तय करते हैं. जैसा आप उसे बनाने के लिए प्रयास करेंगे. वैसा ही आपका जीवन हो जाएगा. वैसे आपने कभी सोचा है कि आखिर आपका जीवन क्या है. चलिए आज कुछ पल समय निकाल कर सोचिए. अगर मैं आपसे कहूं कि आपका जीवन असल में आपके जीवन का हर एक पल है. आपके जीवन में किये आपके काम हैं. आपके जीवन को जीने के दौरान प्रयोग की गई आपकी एक एक आदत और आपका व्यवहार है. तो आज आपको एक कहानी के माध्यम से ऐसी है एक आदत के बारे में बताएंगे तो आप सुधार लें तो आपका जीवन सुधर जाएगा. साथ ही जानिए राशियों का हाल.
When a person becomes arrogant then his life gets ruined. Therefore, the person should always avoid the ego. Today in show Main Bhagya Hoon, we will tell you that ego is your biggest enemy. We will also tell your horoscope.