मैं भाग्य हूं.. लेकिन मैं आपको मेरे यानी भाग्य के भरोसे रहने की सलह नहीं देता. बल्कि आपको कर्म करने का पाठ पढ़ाता हूं. क्योंकि मैं जानता हूं अगर आपको सफलता हासिल करनी है, तो वो भाग्य के भरोसे संभव नहीं. बल्कि लगातार मेहनत से ही सफलता संभव है. हम जितनी मेहनत करेंगे उतने ही भाग्यशाली भी बनते चले जाएंगे. लगातार कर्म किये जाने या सही दिशा में सक्रिय रहने से ही कामयाबी मिलती है. इसलिए कहते हैं. काल करे सो आज कर और वेदों में कहा गया है समय तुमको बदले इससे पहले तुम ही खुद को बदल लो.
Main Bhagya Hoon brings to you positive stories about life. The latest episode of Main Bhagya Hoon tells you a story about the importance of time. Do not wait for time to change your life rather work continuously to turn it into your favour. Listen to the whole story here. Also know the astrological prediction for your zodiac sign for December 3.