मैं भाग्य हूं. मैं ही आपको कर्म का पाठ पढ़ाता हूं और मैं ही आपको धीरज रखने की सलाह भी देता हूं. मैं अक्सर आपसे कहता हूं कि किसी काम को तब तक ना छोड़ें जबतक वो पूरा ना हो जाए. मैंने देखा है कि कुछ लोग कोशिश तो करते हैं. लेकिन अपनी कोशिश को मुकम्मल होने तक जारी नहीं रखते. नतीजा ये होता है कि उनके हिस्से में सिर्फ असफलता ही हाथ लगती है.
Main Bhagya Hoon brings you stories that guide you to become a better version of yourself. The latest episode will tell you a story on secrets of success. Also, know what stars have in store for you. Watch the full episode here.