मैं भाग्य हूं... आपका सच्चा साथी... आपका राही... मैं आपको हमेशा सही रास्ता दिखाने की कोशिश करता हूं. आपको गलत करने और गलत रास्ते पर चलने से रोकता हूं. जीवन में कई तरह की परेशनियां आती हैं और उन समस्याओं का सामना हर इंसान को करना पड़ता है. अगर हमें किसी प्रकार का कष्ट, परेशानी या संकट नहीं होगा तो तय है कि हम निश्चिंत जीवन जिएंगे और परिस्थितियों को जस की तस स्वीकार कर लेंगे. लेकिन अगर हमें संकट, परेशानी हो या उनका भय हो तब ही हम कुछ नया कर पाते है, कुछ नया सीख पाते है, नई बुलंदियां और सफलता को प्राप्त कर पाते हैं.
Main Bhagya Hoon brings to you simple stories that focus on the importance of life. Difficulties and hardships make a person strong and hep him to become more organised in life. Without struggles life has no meaning. Listen to the whole story here and also know the exact prediction for your zodiac sign.