मैं भाग्य हूं... आपका आने वाला कल, आपकी किस्मत, आपकी तकदीर. मैं आपके कर्मों से ही फलित होता हूं. आप जैसा कर्म करेंगे मैं वैसा ही फल दूंगा. इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने दुखों को ही सिर्फ बड़ा समझते हैं. खुद की परेशानी के सामने दूसरों की परेशनी लोगों को नजर ही नहीं आती. लेकिन जब दूसरों का दुख खुद झेलने पड़ता है. तब अहसास होता है. सभी के पास गम है और किसी का गम कम नहीं है. इस बात को समझने के लिए देखिए हमारा खास कार्यक्रम मैं भाग्य हूं.
There are many people in this world who keeps their problems at priority. These people neglects problem of others and just care about themselves. But when they had to bear the same problem, only then they gets the lesson. How to understand the problem of others, watch Dharam to know.