मैं भाग्य हूं... आपके कर्मों का साथी और रोज की तरह आपको सही राह दिखाने आया हूं. यह बताने आया हूं जीवन को कैसे बेहतर और सफल बनाया जा सकता है. मैं तो कहता हूं जीवन को सफल सिर्फ आपकी मेहनत और आपके अच्छे कर्म ही बना सकते हैं. पर हां लालच जैसी बुरी आदत से बचना भी इंसान के लिए उतना ही जरूरी है क्योंकि आज के वक्त में इंसान के जीवन में लालच बुराइयों की जड़ बनता जा रहा है. अक्सर हमारी कुछ बुराइयों के पीछे कहीं ना कहीं किसी तरह का लालच होता है. लेकिन इंसान कोई कर्म करे वो भी बिना लालच के तो उसका नतीजा हमेशा अच्छा रहता है.
In this episode of Main Bhagya Hoon, we will tell you why we should be away from greed. Greed is the root cause of all the problems in life. In life, it is very important to do actions without expecting anything in return. Watch the video.