कर भला तो हो भला... दूसरों का भला करना ही सबसे बड़ा धर्म है. मदद एक ऐसी चीज है, जिसकी जरूरत हर इंसान को पड़ती है. भला हो भी क्यों ना... मनुष्य समाज में जो रहता है. समाज में एक दूसरे की मदद के बगैर कोई नहीं रहे सकता. चाहे वो बूढ़ा हो, बच्चा हो या जवान. सभी के जीवन में एक समय ऐसा जरूर आता है, जब उसे दूसरों के मदद की जरूरत पढ़ती है. यदि आप किसी की मदद करेंगे तो भगवान भी आपकी मदद जरूर करेगा. मैं भाग्य आपको नेकी और भलाई का पाठ पढ़ाऊंगा.
Good deed always comes around. Helping others is the biggest religion. Help is something which all human needs. No one can live in this society without helping each other. Today in this episode of Mai Bhagya hoon we will try to understand about unity among us. Watch Mai Bhagya Hoon.