इंसान का जीवन धर्म और कर्म के बीच चलता है. व्यक्ति कभी धर्म की तरफ रुख करता है तो कभी कर्म को प्रधानता देता है. जीवन में ये समझना जरूरी है कि कब धर्म का साथ देना है और कब कर्म का साथ देना है. वास्तव में धर्म और कर्म एक-दूसरे के पूरक होते हैं. सुनिए धर्म और कर्म से जुड़ी दिलचस्प कहानी और साथ ही जानिए राशिफल.