मैं भाग्य हूं...आपका मुकद्दर...आपकी तकदीर...लेकिन अक्सर कुछ लोग सबकुछ मुझे ही मान लेते हैं. वो ये मान लेते हैं कि नसीब साथ नहीं दे रहा है. जबकि सच ये है कि भाग्य कर्म के अधीन है. हाथ की लकीरों में भाग्य ढूंढने के बजाय काम करें तो हम वो पा सकेंगे, जिसकी चाहत रखते हैं. जानिए, जीवन की सफलता के सूत्र से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी और राशिफल.
Fate (bhagya) has no meaning without action (Karma). Some people think that only fate is responsible for good and bad in their life. But, reality is different. The fact is, one cannot succeed in life without efforts and actions. Watch this interesting story as well as know your horoscope for the day.