आप चाहते हैं कि तरक्की करें, लेकिन जीवन में आने वाली कुछ समस्याएं आपको सही रास्ते से भटका देती हैं. आखिर में ऐसे में क्या करना चाहिए. वैसे तो हर इंसान को कभी न कभी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कभी कभी अपमान का सामना भी करना पड़ता है. कभी कभी किसी की बात इतनी बुरी लग जाती है कि हम बहुत दुखी हो जाते हैं, कुछ लोग परेशान होकर तनावग्रस्त हो जाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसी बातों को चुनौती की तरह लेते हैं और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराते हैं.
You want to be success, but some of the problems in life lead you away from the right path. What should we do. By the way, every person has to face difficulties sometimes in life. Sometimes the insult has to face. Sometimes a person's words become so bad that we become very sad, some people become tense after getting disturbed. At the same time some people take such things as challenges and register their names in the pages of history.