मैं भाग्य हूं. आपकी तकदीर, आपका वर्तमान, आपका भविष्य. मैंने खदान से निकलते हुए सोने को देखा. उसमें चमक नहीं थी. वो अग्नि में तपा और चमकदार बन गया. आदमी जन्म के साथ ही महान नहीं होता. वो भी संस्कारों की अग्नि में तपता है और तब महान बनता है. संस्कार जीवन की संपदा है. आपने कभी सोचा है ये संस्कार क्या है?
I am a fate. Your Fate, Your Present, Your Future. I saw gold coming out of mine. There was no glow in it. They took into the fire and become shiny. Man is not great with birth only. He also heats the fire of the sacraments and then becomes great. Sanskar is the property of life. Have you ever wondered what is this Sanskar.