मैं भाग्य हूं.आपकी तकदीर, आपका मुकद्दर.आप मेरे बारे में सोचते हैं कि मैं ईश्वर का लिखा हूं, लेकिन मैं आपको हमेशा कहता हूं कि मैं आपका ही रचा हूं.आप मुझे जैसा बनाने की कोशिश करते हैं मैं वैसा ही हो जाता हूं. वैसे आपको ईश्वर की तरफ से कुछ मिला है तो वो है अपने जीवन को बनाने के लिए मिले दिन के 24 घंटे. समय मनुष्य का कुदरत का सबसे कीमती उपहार है. एक बार हमें अपने होने का, एक-एक क्षण का महत्व पता चल जाये तो फिर हम भी उसका सदुपयोग अवश्य करना चाहेंगे. लेकिन वो भी तभी कर पायेंगे जब हम किसी बडे़, महान लक्ष्य को पाने का टारगेट करना चाहेंगे. एक सफल और असफल, एक साधारण और एक महान इंसान में कोई खास अंतर नहीं होता सिवाय लक्ष्य के. देखें मैं भाग्य हूं और साथ ही जानें अपना राशिफल.
Main Bhagya Hoon brings to you tips to lead a happy and positive life. Time is a precious gift of God to the humankind. So, utilise your time to the fullest and achieve your goals. It is only possible, if you have set some goals in your life and dedicated to achieve them. Also know what stars have in store for you.