इंसान जन्म से नहीं कर्मों से महान बनता है. जन्म के समय इंसान एक कोरे कागज की तरह होता है, लेकिन बाद में उस पर समाज और परिवार के माध्यम से जैसी लकीरें खींची जाती हैं, उसके अनुसार ही वो ढलता जाता है. ये बात एक कहानी के माध्यम से समझाने से पहले जानिए पहली चार राशियों का हाल.
To understand the message of our program Main Bhagya Hoon, you have to listen a story. Also know the horoscope of your zodiac sign.