मैं रोज आपको कर्म करने की सीख देने आता हूं. आपसे कहता हूं कि कर्म करो, सब अच्छा होता है, बस सब्र करो, लेकिन इंसान अकेला कर्म नहीं करता. उसके आसपास तमाम लोग होते हैं.
संगति का बड़ा असर उसके काम पर पड़ता. इसलिए संगति का सही होना भी जरूरी है. अगर संगति बुरी होगी तो उसका असर काम पर भी पड़ेगा और आपको हर जगह आलोचना का शिकार होना पड़ेगा. जानिए खराब संगति से बचने के उपाय.