इस तपती गर्मी से राहत पाने के लिए या तो हम रुख करते हैं हिल स्टेशन का या वॉटर पार्क का, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जहां आप पानी से खेलने और एम्यूजमेंट राइड्स का मजा एकसाथ ले सकते हैं. हम बात कर रहे हैं रोहिणी सेक्टर 10 में मौजूद एडवेंचर आइलैंड के बारे में जो दिल्ली का सबसे बड़ा एम्यूजमेंट पार्क है. देखें- ये पूरा वीडियो.