दिनेश विजान ने अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स को तले 8 नई हॉरर और हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को बनाने का ऐलान किया है. इनकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई हैं. साल 2025 में फिल्म 'थामा' दिवाली के मौके पर आएगी. जबकि 2026 में 'भेड़िया-2 और 2027 में 'स्त्री-3' रिलीज होगी. देखें एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें,