साउथ एक्टर चियान विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थंगलान' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में चियान विक्रम एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है. फिल्म 'थंगलान' केजीएफ के इतिहास पर आधारित है. देखें 'मूवी मसाला'.