'द दिल्ली फाइल्स: दी बंगाल चैप्टर' का टीजर काफी इंटेंस है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती अहम भूमिका में हैं. टीजर की शुरुआत भी उन्हीं से होती है. काफी बूढ़ा और परेशान दिखाया गया है. जैसे वो शायद दिल्ली में चल रहे घटनाक्रमों से आहत हैं. मूवी में मिथुन के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.