कोरोना के मामले कम हो रहे हैं दुकान, बाजार, मॉल, दफ्तर के खुलने पर काफी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इकॉनोमी वापस पटरी पर लौटेगी. पर बड़ा सवाल है कि इस दौरान जिस रफ्तार से लोगों को नौकरियां चली गईं क्या उन्हें काम मिल पाएगा. Centre for Monitoring Indian Economy के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई महीने में भी देश में कम से कम 32 लाख लोगों को अपनी नौकरी से हाथ गंवाना पड़ा है. इससे पहले भी Centre for Monitoring Indian Economy ने भारत में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आंकड़ें प्रस्तुत किया था. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Corona cases are decreasing rapidly across the country. But this pandemic affected the employment sector most. The data from the Center for Monitoring the Indian Economy shows that even in the month of July, at least 32 lakh people have lost their jobs in the country. Watch video.