महाराष्ट्र में कोरोना केस में बड़ी उछाल देखी गई है. पिछले 24 घंटे में 4841 मामले दर्ज हुए हैं जो अब तक एक दिन में आया सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं महाराष्ट्र में एक हफ्ते में जिम और सैलून को सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइंस का पालन करने के साथ खोले जाने का ऐलान किया गया है. भारत में जब कोरोना का प्रकोप दिखना शुरू हुआ तो मुंबई एपिसेंटर बनकर उभरी. सबसे ज्यादा केस और और सबसे ज्यादा मौतें मुंबई से दर्ज हुईं. लेकिन पिछले 10 दिनों से मुंबई की तस्वीर थोड़ी बदलने शुरू हो गई है. क्या मुंबईकर राहत की सांस ले सकते हैं. जानिए इस रिपोर्ट में.
Maharashtra government has decided to re-open Gymnasium and Salons in state within a week. Cabinet Minister Aslam Shaikh said, Last week after a meeting with Gymnasium and Salon operators, we have decided that wherever possible we will open Salons and Gymnasiums. But the opening up will be with certain SOPs and guidelines. This will be as early as in a weeks Time. For more update keep watching Mumbai Metro.