देश के 10 राज्य बर्ड फ्लू की जद में आ चुके हैं. इनमें महाराष्ट्र का भी नाम शामिल हो गया है. मुंबई, ठाणे, बीड़, परभणी आदि जिलों में बर्ड फ्लू के मामले आ रहे हैं. परभणी में कल से आठ से दस हजार मुर्गियों को नष्ट करना शुरू हो जाएगा. परभणी में लगभग आठ सौ मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हो गई है. जांच के बाद महाराष्ट्र के परभणी में 800 मुर्गियों की मौत की वजह बर्ड फ्लू यानि Avian influenza निकल कर आई है. ये मौतें परणभी के मुरुंब्या गांव के पाल्ट्री फार्म में हुई. अब यहां के जिलाअधिकारी ने एक किलोमीटर के दायरे में करीब 8 से 10 हजार मुर्गियों को नष्ट करने का निर्देश दिया है. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.