तटीय राज्य गोवा में सरकार होली के बाद ही बनेगी. सीएम कौन होगा इसका खुलासा बीजेपी ने अभी नहीं किया है, सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. गोवा में बीजेपी ने प्रमोद सावंत के नेतृत्व में चुनाव लड़ा. उन्हें मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन वो पार्टी और राज्य में पर्रिकर की तरह अपनी मजबूत पकड़ नहीं बना पाए. पार्टी ने सीएम पद के लिए सावंत के नाम का ऐलान भी अब तक नहीं किया है. ऐसे में कुछ विधायकों की दबी पड़ी सीएम बनने की इच्छा हिलोरे मारने लगी है. देखें मुंबई मेट्रो.