भारत का सबसे बड़ा दुश्मन कराची में बैठा दाऊद इब्राहिम रिमोट कंट्रोल की तरह हर देश में मौजूद गुर्गों के जरिए अपना धंधा चला रहा है और कराची के सेफ हाउस में बैठा रहता है. आज तक के हाथ लगा है दाउद इब्राहिम का हिंदुस्तान में बातचीत करते हुए वो फोन काल जो आज से पहले दुनिया के किसी भी टीवी चैनल पर ना आपने कभी सुना होगा और ना अखबारों में कहीं जिक्र सुना होगा.