जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की जनता को लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दे रहे थे, मास्क न लगाने के लिए दोष दे रहे थे, उसी दौरान पुणे में बीजेपी के पूर्व सांसद की शादी में बड़े-बड़े राजनीतिक दिग्गज नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. इस शादी में एनसीपी चीफ शरद पवार, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना सांसद संजय राउत और अरविंद सावंत मौजूद थे. अगर जनता नियमों को तोड़े तो वो बेइज्जत होती है लेकिन अगर नेता ही कोरोना की आग को भड़काएं तो फिर क्या होता है? इस सवाल की वजह वे तस्वीरें हैं, जिसमें कोरोना को लेकर बनाए गए हर नियम का उल्लंघन होता हुआ साफ दिखता है. फिर भी उंगली जनता पर उठती है. मानो अकेली वही महाराष्ट्र में कोरोना फैलने के लिए दोषी हो. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.