महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कुछ समय से बढते दिखाई दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार सख्त कदम उठा रही है. इसी के तहत, आज से दिल्ली, गुजरात, गोवा और राजस्थान से महाराष्ट्र पहुंचने वाले सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट के बाद ही एंट्री देने का नियम बनाया गया है. चाहे वो ट्रेन से पहुंचें या प्लेन से. नियम लागू होने के पहले दिन महाराष्ट्र के रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर मुसाफिरों की खासा कसरत हुई. आखिर क्या इस सख्ती से कोरोना संक्रमण काबू हो जाएगा? देखिए मुंबई मेट्रो.