महाराष्ट्र में कोरोना को देखते हुए क्रिसमस और नए साल के जश्न पर सख्ती बरती जाएगी. शहरी इलाकों में मंगलवार रात से कर्फ्यू लगेगा. महाराष्ट्र सरकार को अंदेशा है कि क्रिसमस, न्यू ईयर जैसे त्योहारों पर पार्टीज आदि के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसी वजह से एहतियाती कदम उठाते हुए कल से महाराष्ट्र के नगर निगमों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. उद्धव सरकार के नए आदेश के मुताबिक नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. यह 5 जनवरी 2021 तक चलेगा. पब और रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुलेंगे. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.