महाराष्ट्र कोरोना से कई मोर्चों पर जूझ रहा है. मिनी लॉकडाउन लगाने के 8 दिन बाद भी केस कम नहीं हो रहे. मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऊपर से ऑक्सीजन और रेमडिसिविर की भयंकर कमी है. महाराष्ट्र सरकार का आरोप है कि केंद्र ने महाराष्ट्र के लिए रेमेडिसिविर इंजेक्शन का कोटा बढ़ाने की जगह कम कर दिया है. देखें मुंबई मेट्रो.
Maharashtra remains the worst hit-state due to the COVID-19. The state reported more than 67 thousand new cases in the last 24 hours. 568 people die due to the infection. COVID-19 curbs tighten amid rising in the case. Situation grim in the state due to the shortage of oxygen and remdesivir. Watch the video to know more.