देश भर में कोरोना की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं. जहां एक दिन में अब हजारों की संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसी बीच बीते चौबीस घंटे में मुंबई में 20971 केस सामने आए हैं. वहीं पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में शुक्रवार को 40,925 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा शुक्रवार को राज्य से ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. हालांकि राज्य में अब तक ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमित कुल 876 मरीज सामने आ चुके हैं.
Mumbai on Friday reported over 20,000 Covid-19 cases for the second consecutive day. The Maharashtra capital recorded 20,971 new Covid-19 cases, a fresh all-time single-day high, and six deaths in the last 24 hours.