महाराष्ट्र में CM फडणवीस और डिप्टी CM शिंदे के बीच मनमुटाव की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही थी. जिसमें CM के आधिकारिक आवास वर्षा बंगले में अभी भी शिंदे का रहना और फडणवीस का वहां शिफ्ट ना होना, भी शामिल था. लेकिन जब शिंदे से पूछा गया कि, क्या वो फडणवीस से नाराज हैं... तो शिंदे ने कहा कि, आपसे किसने कहां मैं नाराज हूं. देखें मुंबई मेट्रो.